scorecardresearch
Monday, 21 July, 2025
होमदेशएकनाथ शिंदे ने नीरो का उदाहरण देकर उद्धव पर निशाना साधा

एकनाथ शिंदे ने नीरो का उदाहरण देकर उद्धव पर निशाना साधा

Text Size:

ठाणे, 20 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को शिवसेना (उबाठा) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए रोम के सम्राट नीरो और उनसे जुड़ी एक लोकप्रिय किंवदंती का जिक्र किया।

उन्होंने विपक्ष के चुनाव हारने पर निर्वाचन आयोग की ‘‘चुनिंदा’’ आलोचना पर भी सवाल उठाया।

शिवसेना प्रमुख शिंदे ने उद्धव का नाम लिए बिना कहा, ‘‘यह अजीब बात है कि कुछ लोग तब भी जश्न मना रहे हैं, जब लोग उनकी पार्टी (शिवसेना-उबाठा) छोड़ रहे हैं। हमने इस तरह का व्यवहार पहले कभी नहीं देखा। ‘जब रोम जल रहा था, नीरो बांसुरी बजा रहा था’।’’

उन्होंने कहा कि आत्मनिरीक्षण करने के बजाय, कुछ नेता सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप में लगे हैं और दूसरों को कोस रहे हैं।

शिंदे ने ठाणे में चिकित्सा उद्यमियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जब उन्हें लोकसभा चुनावों में वांछित परिणाम मिलते हैं तो वे निर्वाचन आयोग को अच्छा मानते हैं, लेकिन जब चीजें उनके अनुरूप नहीं होती हैं तो वे व्यवस्था को दोष देते हैं।’’

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments