मंगलुरु, 28 फरवरी (भाषा) कर्नाटक के आठ छात्रों ने यूक्रेन से एक मार्मिक वीडियो संदेश भेजकर केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि उन्हें युद्ध क्षेत्र से निकाला जाए क्योंकि उनके पास भोजन और पानी की कमी हो गई है। वीडियो में युवकों को मदद की गुहार लगाते देखा जा सकता है।
छात्र कह रहे हैं, “हम खारकीव शहर में बुरी तरह फंसे हैं। हमारी स्थिति बेहद नाजुक है। पिछले दो दिन से हमने कुछ नहीं खाया। हमारे पास केवल ब्रेड और चॉकलेट थी। हम जिस इलाके में फंसे हैं वहां रौशनी, पानी और हवा नहीं है। हम रिसाइकिल किया हुआ पानी पी रहे हैं।”
वीडियो में उन्होंने कहा, “भारतीय दूतावास और केंद्र सरकार को हमे बचाना होगा। अगर हमें नहीं बचाया गया तो स्थिति बद से बदतर हो जाएगी। जब हम कॉलेज में पढ़ते थे तो अलार्म सुनकर उठ जाते थे। अब हम बमों और मिसाइलों की आवाज के कारण कई दिन से सोये नहीं हैं। हमें डर है कि हम जिस इमारत में हैं उसे कभी भी उड़ाया जा सकता है।”
उन्होंने कहा, “हमें रोमानिया और पोलैंड की सीमा पर आने को कहा गया है। लेकिन हम इस स्थिति में नहीं हैं कि अपने बंकर से बाहर निकल सकें। हम जहां फंसे हैं वहां से पोलैंड और रोमानिया 1,500 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।”
छात्रों ने कहा, “हम बेलग्रेड हवाई अड्डे से 80 किलोमीटर दूर हैं। अब यह हवाई अड्डा रूस के कब्जे में है। भारत सरकार को रूसी अधिकारियों से बात कर हमें बेलग्रेड हवाई अड्डे से बचाकर निकालना चाहिए।”
भाषा यश माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.