scorecardresearch
Monday, 1 December, 2025
होमदेशअर्थजगतस्टार्टअप के एआई एजेंट ने जोहो के वेम्बू को बता दिए राज, फिर मांगी माफी

स्टार्टअप के एआई एजेंट ने जोहो के वेम्बू को बता दिए राज, फिर मांगी माफी

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) जोहो कॉर्प के संस्थापक श्रीधर वेम्बू ने शुक्रवार को एक मजेदार लेकिन हैरान करने वाली घटना शेयर की। उन्होंने बताया कि एक स्टार्टअप के एआई एजेंट ने गलती से उन्हें संवेदनशील व्यावसायिक जानकारी बता दी और फिर खुद ही माफी मांगी।

इस घटना ने यह दिखा दिया कि कॉरपोरेट दुनिया में स्वचालित एआई टूल्स कितनी तेजी से और मनमाने तरीके से आगे बढ़ रहे हैं।

वेम्बू ने एक्स पर बताया कि एक स्टार्टअप संस्थापक ने उन्हें एक ईमेल भेजकर जोहो को खरीदने का प्रस्ताव रखा। उसमें ऐसी गोपनीय जानकारी भी थी, जो आमतौर पर अधिग्रहण की बातचीत के दौरान नहीं बताई जाती। इसमें बोली लगाने वाले दूसरे प्रतिद्वंद्वी का नाम और बोली की जानकारी थी।

ऐसी जानकारी देना अपने आप में जोखिम भरा माना जाता है। इसके बाद वेम्बू को दूसरा मेल आया। इस बार यह मेल स्टार्टअप के संस्थापक की तरफ से नहीं, बल्कि उनके ”ब्राउजर एआई एजेंट” की तरफ से आया था।

उस स्वचालित प्रणाली ने लिखा, ”मैं माफी चाहता हूं कि मैंने दूसरी बातचीत की गोपनीय जानकारी बता दी। ये मेरी गलती थी – एआई एजेंट की गलती।”

वेम्बू की पोस्ट तुरंत वायरल हो गया। लोगों ने इसे लेकर खूब मजे लिए और साथ ही एजेंटिक एआई (खुद से काम करने वाले एआई प्रणाली) के खतरों पर बहस छिड़ गई।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments