नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने मंगलवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही तक 310 करोड़ रुपये का लंबित टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) बकाया चुका दिया है।
आर्थिक समस्याओं का सामना कर रही एयरलाइन ने पिछले महीने 3,000 करोड़ रुपये जुटाए थे।
स्पाइसजेट ने बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने 26 सितंबर, 2024 से शुरू होकर बकाया वेतन, जीएसटी देनदारियों और भविष्य निधि (पीएफ) अंशदान समेत लंबित बकाया के मद में 600 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है। इसके अलावा कंपनी ने पट्टे पर विमान देने वाली कई कंपनियों के साथ समझौता भी किया है।’’
बयान के मुताबिक, एयरलाइन ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही तक कर्मचारी टीडीएस सहित 310 करोड़ रुपये की बकाया राशि का भुगतान भी कर दिया है।
स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘‘हम अपने घर को व्यवस्थित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सभी लंबित टीडीएस बकाया लौटाकर खुश हैं।’’
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.