scorecardresearch
Tuesday, 2 December, 2025
होमदेशअर्थजगतनिवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से सेंसेक्स, निफ्टी स्थिर बंद

निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से सेंसेक्स, निफ्टी स्थिर बंद

Text Size:

मुंबई, 28 नवंबर (भाषा) आर्थिक वृद्धि दर के आंकड़े आने के पहले निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार बेहद उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में लगभग स्थिर बंद हुए।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसक्स 13.71 अंक यानी 0.02 प्रतिशत गिरकर 85,706.67 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 85,969.89 के ऊपरी और 85,577.82 अंक के निचले स्तर को छुआ।

एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी भी 12.60 अंक यानी 0.05 प्रतिशत गिरकर 26,202.95 अंक पर बंद हुआ।

इसके साथ ही बाजार में दो दिनों से जारी तेजी का सिलसिला थम गया। दोनों मानक सूचकांक बृहस्पतिवार को कारोबार के दौरान अपने नए शिखर पर पहुंच गए थे लेकिन बाद में मुनाफावसूली हावी होने से मामूली बढ़त के ही साथ बंद हुए थे।

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से पावर ग्रिड, इटर्नल, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक और इन्फोसिस के शेयरों में सर्वाधिक गिरावट रही।

दूसरी तरफ, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिली।

विश्लेषकों के मुताबिक, विदेशी कोषों के एक बार फिर बिकवाल हो जाने और वैश्विक बाजार के कारोबार में नरमी की वजह से शेयर बाजार सीमित दायरे में रहे।

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा, ‘एक दिन पहले रिकॉर्ड स्तर पर रहने के बाद बाजार में नरमी रही और सूचकांक लगभग अपरिवर्तित बंद हुए।’

छोटी कंपनियों का बीएसई स्मालकैप सूचकांक 0.13 प्रतिशत गिर गया जबकि मझोली कंपनियों के मिडकैप सूचकांक में 0.04 प्रतिशत की गिरावट रही।

क्षेत्रवार सूचकांकों में तेल एवं गैस खंड 0.97 प्रतिशत गिर गया जबकि दूरसंचार खंड में 0.91 प्रतिशत, ऊर्जा खंड में 0.64 प्रतिशत एवं बिजली खंड में 0.57 प्रतिशत की गिरावट रही।

साप्ताहिक आधार पर बीएसई सेंसेक्स में 474.75 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई जबकि एनएसई निफ्टी ने इस सप्ताह 134.8 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त हासिल की।

जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘भारतीय इक्विटी बाजार व्यापक बाजार में चुनिंदा मुनाफावसूली होने के बावजूद काफी हद तक स्थिर बना रहा।’

कारोबारी अवधि समाप्त होने के बाद जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई-सितंबर में देश की अर्थव्यवस्था 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी जबकि पिछले साल इसकी वृद्धि दर 5.6 प्रतिशत रही थी।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंग सेंग नीचे बंद हुए, जबकि जापान का निक्की और चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक बढ़त में रहे।

यूरोप के ज्यादातर प्रमुख बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। ‘थैंक्स गिविंग’ पर अवकाश होने से बृहस्पतिवार को अमेरिकी बाजार बंद थे।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 1,255.20 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,940.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत बढ़कर 63.50 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 110.87 अंक चढ़कर 85,720.38 अंक और निफ्टी 10.25 अंक बढ़कर 26,215.55 अंक पर बंद हुआ था।

भाषा प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments