scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमदेशअर्थजगतवित्तमंत्री सीतारमण के कार्पोरेट टैक्स में छूट के ऐलान के बाद झूम उठा सेंसेक्स

वित्तमंत्री सीतारमण के कार्पोरेट टैक्स में छूट के ऐलान के बाद झूम उठा सेंसेक्स

दोपहर तक सेंसेक्स 1837.52 की उछाल के साथ यह अब 37,913.34 अंकों पर पहुंच चुका है.

Text Size:

मुंबई/नई दिल्ली : कार्पोरेट टैक्स में शुक्रवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के छूट के ऐलान के बाद से सेंसेक्स में लगातार उछाल जारी है. मंदी के बीच मुंबई शेयर बाजार में इस तरह की लगातार उछाल केंद्र सरकार को राहत देने वाली है. शुक्रवार को सेंसेक्स ने दोपहर 12 बजे तक 1837.52 की उछाल लगा चुका है. और यह अब 37,913.34 पर पहुंच चुका है. इसके साथ ही निफ्टी ने भी बढ़ती हासिल की. यह 451.90 की प्लस की उछाल के साथ 11,156.70 पर पहुंच गया. वित्तमंत्री ने घरेली कंपनियों और नई घरेलू मैन्युफैक्चरिंग कं​पनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स की दरों में कटौती का प्रस्ताव रखा है. उन्होंने नई घरेलू ​कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स की दर घटाकर 22 प्रतिशत कर दिया है.

वहीं इससे पहले सुबह से ही सेंसेक्स में उछाल जारी है. यह 828.56 के साथ उछला और 36,922.03 पर पहुंच गया. इसके बाद यह 1276.26 प्वाइंट की उछाल के साथ 37,369.73 पर और फिर 1600 प्वाइंट की उछाल के साथ 37,767.13 पर पहुंच गया

सुबह शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, 121 अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स

देश के शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हुई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 121.45 अंकों की मजबूती के साथ 36,214.92 पर, जबकि निफ्टी 42 अंकों की बढ़त के साथ 10,746.80 पर खुला. शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.43 बजे 98.41 अंकों की मजबूती के साथ 36,191.88 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 20.35 अंकों की बढ़त के साथ 10,725.15 पर कारोबार करते देखे गए.

निर्मल सीतारमण की कार्पोरेट टैक्स में छूट का असर

केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती को दूर करने के लिए कॉर्पोरेट टैक्स में कमी का एलान किया है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के इस एलान के बाद शेयर बाजार ने भारी उछाल आया है. शुक्रवार को वित्तमंत्री ने प्रेस वार्ता में कहा कि टैक्स नियमों में बदलावों के लिए सरकार जल्द ही एक अध्यादेश लाएगी. वित्तमंत्री ने घरेली कंपनियों और नई घरेलू मैन्युफैक्चरिंग कं​पनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स की दरों में कटौती का प्रस्ताव रखा है. वित्तमंत्री ने नई घरेलू ​कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स की दर को घटाकर 22 प्रतिशत कर दिया है.

सिलसिलेवार घोषणओं में वित्त मंत्री ने कहा कि घरेलू कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स कम किया जाएगा. जिसके लिए टैक्स से जुड़े कानूनों में बदलावा लाया जा रहा है. ये बदलाव इनकम टैक्स से जुड़े होंगे और कॉर्पोरेट टैक्स बिना किसी अपवाद के 22 प्रतिशत होगा. वित्तमंत्री की ऐसी घोषणाओं के बाद सेंसेक्स में करीब 1200 से अधिक प्वाइंट का उछाल आया है. निफ्टी में भी भारी उछाल देखा गया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

डॉलर के मुकाबले 20 पैसे मजबूत हुआ रुपया

वहीं देसी करेंसी रुपए में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान मजबूती का रुख देखने को मिला. डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे की मजबूती के साथ 71.07 रुपये प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था जबकि इससे पहले रुपया पिछले से 12 पैसे की बढ़त के साथ 71.20 रुपये प्रति डॉलर पर खुला. उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की चाल सुस्त पड़ने के कारण छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन कमजोर बना हुआ था.

कार्वी कॉमट्रेड के सीईओ रमेश वरखेडकर ने कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल दूसरी बार ब्याज दर में कटौती के बाद आगे कटौती के स्पष्ट संकेत नहीं दिए जाने के कारण प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी देखने को मिल रही है. डॉलर इंडेक्स लगातार दूसरे दिन सुस्ती के साथ 97.83 पर बना हुआ था.

उन्होंने कहा कि रुपये में मजबूती का रुख देखा जा रहा है क्योंकि पिछले सत्र में भारी गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार में भी रिकवरी आई है. बीते सत्र में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की निवल बिकवाली 932 करोड़ रुपये रही.

 

share & View comments