नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) बाजार नियामक सेबी ने आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज को चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी कंपनी के मर्चेंट बैंकिंग विभाग में ऋण देने को लेकर जांच-पड़ताल के संदर्भ में जारी की गयी है।
आईआईएफएल कैपिटल ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सात मार्च, 2025 को एक प्रशासनिक चेतावनी पत्र जारी किया है।
नियामक ने एक अप्रैल, 2022 से 30 अप्रैल, 2024 की अवधि के लिए कंपनी के मर्चेंट बैंकिंग प्रभाग द्वारा प्रबंधित कर्ज मामलों के संबंध में निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में सामने आये कुछ तथ्यों को लेकर चिंता जतायी गयी।
सेबी के निरीक्षण निष्कर्षों पर कंपनी की प्रतिक्रिया के बाद, आईसीडीआर (गैर-परिवर्तनीय प्रतिभूतियों का निर्गम और सूचीकरण) विनियम, 2021 के तहत कंपनी द्वारा की गई जांच-परख को लेकर एक प्रशासनिक चेतावनी पत्र जारी किया गया।
आईआईएफएल कैपिटल ने कहा कि सेबी की कार्रवाई से कंपनी पर कोई मौद्रिक प्रभाव नहीं पड़ा है।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.