scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमदेशअर्थजगतआरबीआई के नीतिगत फैसले से पहले रुपया सात पैसे गिरकर 82.59 प्रति डॉलर पर खुला

आरबीआई के नीतिगत फैसले से पहले रुपया सात पैसे गिरकर 82.59 प्रति डॉलर पर खुला

Text Size:

मुंबई, आठ जून (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे गिरकर 82.59 प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे की गिरावट के साथ 82.59 पर खुला। रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 82.52 पर बंद हुआ था।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था, और बाजार को आरबीआई की मौद्रिक नीति का इंतजार था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत गिरकर 104 पर था।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.26 फीसदी गिरकर 76.75 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,382.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments