मुंबई, 27 नवंबर (भाषा) अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे टूटकर 89.36 पर बंद हुआ। आयातकों और बैंकों की डॉलर मांग की वजह से अमेरिकी मुद्रा में मजबूती आई।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कम कीमतों से रुपये को समर्थन मिला।
अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया 89.19 पर खुला और कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 89.40 के सबसे निचले स्तर पर आ गया। डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले बंद स्तर से 14 पैसे की गिरावट के साथ 89.36 पर बंद हुआ।
बुधवार को रुपया, अमेरकी मुद्रा के मुकाबले 89.22 पर स्थिर रुख के साथ बंद हुआ था।
एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण विभाग (जिंस और मुद्रा) के उपाध्यक्ष, जतीन त्रिवेदी ने कहा कि रुपया कमजोर रुख के साथ कारोबार कर रहा है।
त्रिवेदी ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों से सेकेंडरी मार्केट मजबूत बने हुए हैं और सर्वकालिक उच्च स्तर के पास हैं, जिससे रुपये को कुछ सहारा मिल रहा है। रुपये के 88.75-89.55 के दायरे में रहने की उम्मीद है।’’
इस बीच, विश्व की छह प्रमुख प्रतिस्पर्धी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को मापने वाला, डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत बढ़कर 99.63 पर रहा।
विश्लेषकों ने कहा कि डॉलर में मजबूती का कारण आयातकों और बैंकों की मासांत डॉलर की मांग है।
वैश्विक कच्चा तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.03 प्रतिशत घटकर 63.11 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
घरेलू शेयर बाजार में, बीएसई सेंसेक्स 110.87 अंक बढ़कर 85,720.38 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 10.25 अंक की मामूली बढ़त के साथ 26,215.55 पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को शुद्ध आधार पर 1,255.20 करोड़ रुपये के शयर बेचे।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
