scorecardresearch
Monday, 16 September, 2024
होमदेशअर्थजगतअसम में मुख्यमंत्री राहत कोष को दान की गई चाय की रिकॉर्ड तोड़ नीलामी राशि

असम में मुख्यमंत्री राहत कोष को दान की गई चाय की रिकॉर्ड तोड़ नीलामी राशि

Text Size:

डिब्रूगढ़ (असम), चार फरवरी (भाषा) असम में पिछले साल एक किलोग्राम विशेष चाय से प्राप्त 99,999 रुपये की राशि को विक्रेताओं ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में दान स्वरूप दिया। यह देश में किसी भी चाय द्वारा प्राप्त उच्चतम नीलामी मूल्य है।

मनोहरी टी एस्टेट के प्रबंध निदेशक राजन लोहिया ने यहां मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को उस मूल्य का चेक सौंपा।

लोहिया ने कहा कि मनोहरी चाय बागान वर्षो से अपनी चाय के किसी भी रिकॉर्ड-तोड़ नीलामी मूल्य से एकत्र की गई पूरी राशि, सरकार के कल्याण कोष में दान करता आया है।

मनोहरी टी एस्टेट द्वारा निर्मित ‘मनोहारी गोल्ड’ पिछले साल 14 दिसंबर को गुवाहाटी की चाय नीलामी केन्द्र (जीटीएसी) में 99,999 रुपये में बिका था।

यह देश में अब तक चाय की बिक्री और खरीद में प्राप्त सबसे अधिक नीलामी मूल्य है। इसके तहत सौरभ टी ट्रेडर्स ने नीलामी के लिए रखी गई चाय की खरीद की है।

मनोहरी गोल्ड टी इससे पहले जुलाई 2019 में जीटीएसी नीलामी में 50,000 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिकी थी, जो उस समय की उच्चतम नीलामी मूल्य थी।

जीटीएसी में 24 जुलाई, 2018 को उसी एस्टेट की गोल्ड टी 39,001 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से नीलाम की गई थी, जो तब रिकॉर्ड कीमत थी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments