नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) भारतीय रेलवे ने नवंबर 2025 में 13.57 करोड़ टन माल ढुलाई दर्ज की, जो पिछले साल इसी महीने के 13.02 करोड़ टन से 4.2 प्रतिशत अधिक है। रेल मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, ”यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से पिग आयरन और तैयार स्टील (16 प्रतिशत), लौह अयस्क (9.7 प्रतिशत), उर्वरक (10.6 प्रतिशत), कंटेनर (6.8 प्रतिशत) और अन्य सामान (23.6 प्रतिशत) सहित मुख्य जिंस खंड में हुई अच्छी बढ़त की वजह से हुई है।”
मंत्रालय ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में नवंबर तक कुल माल ढुलाई 3.3 प्रतिशत बढ़कर 107.08 करोड़ टन हो गई है।
बयान में कहा गया कि यह उपलब्धि इसलिए खास है क्योंकि भारतीय रेलवे ने 2025-26 के पहले आठ महीनों में 2013-14 के पूरे साल से ज्यादा माल ढोया है।
इसमें कहा गया, ”माल ढुलाई में वृद्धि औद्योगिकी आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत कर रही है, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय व्यापार का समर्थन कर रही है और एक ज्यादा टिकाऊ, किफायती लॉजिस्टिक व्यवस्था दे रही है।”
अधिकारियों ने कहा कि रेल परिवहन की लागत सड़क परिवहन की तुलना में लगभग आधी होने के कारण यह लागत प्रभावी है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
