scorecardresearch
Friday, 27 September, 2024
होमदेशअर्थजगतपंजाब नेशनल बैंक ने शेयर जारी कर 5,000 करोड़ रुपये जुटाए

पंजाब नेशनल बैंक ने शेयर जारी कर 5,000 करोड़ रुपये जुटाए

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने पात्र संस्थागत निवेशकों (क्यूआईपी) को इक्विटी शेयर जारी कर 5,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

पीएनबी ने बयान में कहा कि उसने 103.75 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर लगभग 48.19 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए। यह आवंटन 109.16 रुपये प्रति शेयर के आधार मूल्य से 4.96 प्रतिशत की छूट पर था।

बैंक ने कहा कि उसका क्यूआईपी निर्गम 23 से 26 सितंबर, 2024 तक अभिदान के लिए खुला था।

पीएनबी ने कहा, “बैंक को क्यूआईपी निर्गम के लिए म्यूचुअल फंड, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई), बीमा कंपनियों आदि सहित पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) से 41,734 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुईं, जो 2,500 करोड़ रुपये के आधार निर्गम आकार का 16.7 गुना और 5,000 करोड़ रुपये के कुल निर्गम आकार का 8.3 गुना है।”

उन्होंने कहा कि क्यूआईपी निर्गम के माध्यम से जुटाई गई पूंजी से बैंक के साझा इक्विटी टिअर-1 (सीईटी-1) यानी मुख्य पूंजी अनुपात और कुल मिलाकर पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) में वृद्धि होगी।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments