नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण ट्रस्ट (एनएमईटी) ने खनिजों की तलाश के लिए अब तक 2,100 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली 309 परियोजनाओं को मंजूरी दी है। एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई।
एनएमईटी के कामकाज की समीक्षा के लिए कोयला एवं खनन मंत्रालयों की सलाहकार समिति की बैठक में इस जानकारी से अवगत कराया गया।
कोयला एवं खनन मंत्री प्रल्हाद जोकी ने इस बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार खनिज अन्वेषण को बढ़ावा देने और भारत को खनिज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकारों को पर्याप्त वित्तीय और तकनीकी सहायता दे रही है।
खान मंत्रालय ने एक बयान में इस बैठक का हवाला देते हुए कहा, ‘एनएमईटी ने विभिन्न अधिसूचित अन्वेषण एजेंसियों और अधिसूचित निजी अन्वेषण एजेंसियों द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में क्षेत्रीय और विस्तृत अन्वेषण के लिए 2,100.14 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली 309 परियोजनाओं को मंजूरी दी है।’
इस बयान के अनुसार, एनएमईटी की तरफ से स्वीकृत 309 परियोजनाओं में से अब तक 151 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि बाकी प्रगति पर हैं।
एनएमईटी खनिजों की तलाश के अलावा भूविज्ञान आंकड़ों के सृजन से जुड़ी परियोजनाओं को वित्तपोषित कर रहा है। देश में खनिज अन्वेषण में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार ने एनएमईटी की स्थापना की थी।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.