नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) वाहन कंपनी निसान मोटर इंडिया की कुल थोक बिक्री अक्टूबर, 2022 में 45 प्रतिशत बढ़कर 10,011 इकाई हो गयी। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने अक्टूबर, 2021 में डीलरों को कुल 6,917 इकाइयों की आपूर्ति की।
निसान मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने कंपनी ने घरेलू बाजार में 3,061 इकाइयां बेचीं और 6,950 इकाइयों का निर्यात किया।
निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा, ”त्योहारी सत्र में आपूर्ति में वृद्धि हुई। इस दौरान ग्राहकों ने जल्द गाड़ी मिलने और सुविधाजनक वित्तपोषण को प्राथमिकता दी।”
एक अन्य बयान में वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता अशोक लेलैंड ने बताया कि अक्टूबर में उसकी कुल बिक्री 34 प्रतिशत बढ़कर 14,863 इकाई हो गयी।
कंपनी ने कहा कि उसने पिछले साल इसी महीने में 11,079 इकाइयों की बिक्री की थी। समीक्षाधीन अवधि में उसकी घरेलू बिक्री 38 प्रतिशत बढ़कर 13,860 इकाई रही।
भाषा रिया पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
