होम देश अर्थजगत एनएचपीसी का शुद्ध लाभ जून तिमाही में चार प्रतिशत बढ़कर 1,095 करोड़...

एनएचपीसी का शुद्ध लाभ जून तिमाही में चार प्रतिशत बढ़कर 1,095 करोड़ रुपये पर

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पनबिजली कंपनी एनएचपीसी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में चार प्रतिशत बढ़कर 1,095.38 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 1,053.76 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी की कुल कमाई जून तिमाही में बढ़कर 3,010.22 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,886.95 करोड़ रुपये थी।

एनएचपीसी लिमिटेड भारत की प्रमुख पनबिजली कंपनी है। इसकी कुल स्थापित नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता (पवन और सौर सहित) 7097.2 मेगावाट है, जिसमें सहायक कंपनी के माध्यम से 1520 मेगावाट शामिल है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version