scorecardresearch
Monday, 1 December, 2025
होमदेशअर्थजगतएनएचएआई ने अशोक बिल्डकॉन को बोलियों में भाग लेने से निलंबित किया

एनएचएआई ने अशोक बिल्डकॉन को बोलियों में भाग लेने से निलंबित किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) अशोक बिल्डकॉन ने शुक्रवार को कहा कि उसे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की किसी भी चल रही या भविष्य की बोलियों में एक महीने के लिए या जब तक एक विशेषज्ञ समिति अपनी जांच पूरी नहीं कर लेती, तब तक भाग लेने से निलंबित कर दिया गया है।

अशोका बिल्डकॉन ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यह कदम केरल में एनएच-66 के अरूर से थुरावूर थेक्कू खंड के छह-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के संबंध में कारण बताओ नोटिस के बाद उठाया गया है।

कंपनी को दो ‘प्रीकास्ट पीएससी गर्डर’ के गिरने की घटना के बाद कारण बताओ नोटिस मिला, जिनमें से एक एनएच-66 के अरूर से थुरावूर थेक्कू खंड के छह-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के दौरान एक व्यावसायिक गाड़ी पर गिर गया, जिससे ड्राइवर की मौत हो गई।

नियामकीय सूचना में कहा गया है, ‘‘कंपनी को एनएचएआई की चल रही या आगे आने वाली बोलियों में एक महीने या विशेषज्ञ की जांच पूरी होने तक, जो भी बाद में हो, हिस्सा लेने से कुछ समय के लिए रोक दिया गया है।’’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments