नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने आगामी 460 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 225-237 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।
कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि आईपीओ 23 जुलाई को खुलेगा और 25 जुलाई को संपन्न होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 22 जुलाई को बोली लगा पाएंगे।
यह आईपीओ 400 करोड़ के नए शेयर और 25.5 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।
नए निर्गम से हासिल राशि का इस्तेमाल ऋण भुगतान, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के वित्तपोषण तथा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लैपटॉप और डेस्कटॉप के अग्रणी ‘रीफर्बिशर’ (पुराने उपकरण को नया रूप देने वाले) में से एक है। इसकी भारत, अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात में अच्छी उपस्थिति है।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.