scorecardresearch
Monday, 13 January, 2025
होमदेशअर्थजगतमार्च तिमाही में सूक्ष्म ऋण में 27 प्रतिशत की वृद्धि : रिपोर्ट

मार्च तिमाही में सूक्ष्म ऋण में 27 प्रतिशत की वृद्धि : रिपोर्ट

Text Size:

मुंबई, 11 जून (भाषा) विभिन्न ऋणदाताओं के सूक्ष्म ऋण पोर्टफोलियो में मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। एक रिपोर्ट में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

ऋण सूचना कंपनी क्रिफ हाई मार्क की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछली कई तिमाहियों में स्थिर रहने या सुधार के बाद ऋण चूक के मामलों में समीक्षाधीन तिमाही में मामूली बढ़ोतरी हुई।

ऐसे समय में जब नियामक असुरक्षित कर्ज पर चिंता जता रहा है, आंकड़े बताते हैं कि सूक्ष्म वित्त कंपनियों के व्यक्तिगत ऋण बकाया में 38 प्रतिशत से अधिक की पोर्टफोलियो वृद्धि हुई। यह अन्य अन्य खुदरा परिसंपत्तियों के बीच दूसरी सबसे तेज वृद्धि है।

रिपोर्ट में कहा गया कि दिसंबर में सकल ऋण पोर्टफोलियो 28 प्रतिशत बढ़कर 4.42 लाख करोड़ रुपये हो गया। शीर्ष 10 राज्यों का सकल ऋण पोर्टफोलियो (जीएलपी) में 83.5 प्रतिशत हिस्सा है।

इसमें कहा गया कि जनवरी-मार्च के दौरान पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश में सबसे तेज वृद्धि हुई।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments