नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) मलेशिया एक्सचेंज में सुधार के बीच मजबूत कारोबारी धारणा के साथ स्थानीय बाजार में बृहस्पतिवार को सरसों एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) और बिनौला तेल के दाम सुधार के साथ बंद हुए। दूसरी ओर सामान्य कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन, उठाव की कमी की वजह से पामोलीन तेल के दाम अपरिवर्तित रहे।
मलेशिया एक्सचेंज दोपहर 3.30 बजे करीब 1.5 प्रतिशत मजबूत बंद हुआ था और फिलहाल भी यहां सुधार जारी है। अमेरिकी ‘धन्यवाद ज्ञापन दिवस’ त्योहार की वजह से शिकॉगो एक्सचेंज आज बंद है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में सुधार के कारण बाजार की कारोबारी धारणा मजबूत रही। इस मजबूती का असर सीपीओ के साथ साथ सरसों तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल-तिलहन और बिनौला तेल में भी देखने को मिला जिसमें तेजी देखी गई।
उन्होंने कहा कि मौजूदा तेजी बुधवार के बंद भाव के मुकाबले है लेकिन सोयाबीन, मूंगफली, कपास और सूरजमुखी के हाजिर बाजार के दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी नीचे ही बने हुए हैं।
उन्होंने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में सुधार की वजह से सीपीओ के दाम में सुधार आया। लेकिन सीपीओ से रिफाइंड यानी पामोलीन बनाने की लागत बढ़ने की वजह से पामोलीन का उठाव काफी कमजोर रहा। उठाव के इस कमी की वजह से पामोलीन तेल के दाम पूर्वस्तर पर स्थिर बने रहे।
सूत्रों ने कहा कि पूरा तेल-तिलहन उद्योग संकटों का सामना कर रहा है। विदेशों की घट-बढ़ हमें आयात पर निर्भर रहने के खिलाफ एक चेतावनी है कि हम इससे बचने और विदेशीमुद्रा का खर्च बचाने के लिए अपने तेल-तिलहन का उत्पादन बढ़ायें और इसके लिए सर्वप्रथम देशी तेल-तिलहनों का बाजार विकसित करने के लिए अनुकूल नीतियों को तैयार करें। अतीत में जो हश्र सूरजमुखी का हमने अनुभव किया वह किसी अन्य तिलहन फसल के साथ ना हो, इसे देखना सरकार और तेल संगठनों की जिम्मेदारी होनी चाहिये।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 7,050-7,100 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,450-6,825 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,250 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,470-2,770 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,650 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,455-2,555 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,455-2,590 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,350 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,950 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,225 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,200 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,450 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,975 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 11,975 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,625-4,675 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,325-4,425 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
