scorecardresearch
Saturday, 12 October, 2024
होमदेशअर्थजगतविनिर्माण कंपनियों की बिक्री दिसंबर तिमाही में 27.3 प्रतिशत बढ़ी: आरबीआई

विनिर्माण कंपनियों की बिक्री दिसंबर तिमाही में 27.3 प्रतिशत बढ़ी: आरबीआई

Text Size:

मुंबई, 28 फरवरी (भाषा) देश में सूचीबद्ध 1,701 विनिर्माण कंपनियों की कुल बिक्री 2021-22 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 27.3 प्रतिशत बढ़ी। मुख्य रूप से पेट्रोलियम, अलौह धातु, लोह और इस्पात, रसायन और कपड़ा उद्योग में अच्छी बिक्री से कुल बिक्री बढ़ी है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के सोमवार को जारी निजी कंपनियों के तीसरी तिमाही के प्रदर्शन आंकड़ों से यह जानकारी मिली। केंद्रीय बैंक ने 2,744 सूचीबद्ध गैर-सरकारी गैर-वित्तीय (एनजीएनएफ) कंपनियों के तिमाही वित्तीय परिणामों के आधार पर तैयार 2021-22 की तीसरी तिमाही के दौरान निजी कंपनी क्षेत्र के प्रदर्शन पर आंकड़ा जारी किया है।

आरबीआई ने कहा, ‘‘सूचीबद्ध निजी गैर-वित्तीय कंपनियों की बिक्री 2021-22 की तीसरी तिमाही में 25.3 प्रतिशत बढ़ी जबकि इससे पिछली तिमाही में यह 31.8 प्रतिशत बढ़ी थी। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह चार प्रतिशत थी।’’

आंकड़ों के अनुसार, 1,701 सूचीबद्ध विनिर्माण कंपनियों की बिक्री वृद्धि दर सालाना आधार पर 27.3 प्रतिशत रही। मुख्य रूप से पेट्रोलियम, अलौह धातु, लोह और इस्पात, रसायन और कपड़ा उद्योग में अच्छी बिक्री से कुल बिक्री बढ़ी है।

मूल्य के संदर्भ में विनिर्माण कंपनियों की बिक्री तीसरी तिमाही में 8,87,137 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,79,462 करोड़ रुपये (1,685 कंपनियां) थी।

इन कंपनियों का शुद्ध लाभ 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में 88,167 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 73,789 करोड़ रुपये था।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments