मुंबई, 13 नवंबर (भाषा) खुदरा आभूषण बिक्रेता कल्याण ज्वेलर्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 3.37 प्रतिशत घटकर 130.32 करोड़ रुपये रहा है।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 134.87 करोड़ रुपये रहा था।
कल्याण ज्वेलर्स ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 37.39 प्रतिशत बढ़कर 6,065.48 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,414.53 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि सितंबर तिमाही के दौरान भारत में सीमा शुल्क में कमी के कारण उसे 69 करोड़ रुपये का एकमुश्त घाटा हुआ।
कल्याण ज्वेलर्स के भारत में कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणरमन ने कहा, “हम चालू वर्ष में अबतक हुई प्रगति से खुश हैं, भले ही सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव रहा हो। चालू तिमाही में भी ग्राहकों की अच्छी संख्या देखी जा रही है। हम देशभर में चल रहे शादी-विवाह के सीजन को लेकर उत्साहित हैं और उम्मीद है कि कैलेंडर वर्ष का अंत बहुत मजबूत तरीके से होगा।”
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.