नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में तीन गुना होकर 441.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
जेएसएल ने सोमवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही कंपनी ने 170.20 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी की आय आलोच्य तिमाही के दौरान बढ़कर 5,682.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में यह 3,592.04 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा है कि वह सालाना आधार पर कुल बिक्री को कायम रख और निर्यात बाजारों के जरिये मुनाफे में वृद्धि दर्ज करने में कामयाब रही है।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.