
गुवाहाटी, छह मार्च (भाषा) असम के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री बिमल बोरा ने बृहस्पतिवार को कहा कि हाल ही में संपन्न ‘एडवांटेज असम 2.0’ व्यवसाय सम्मेलन के दौरान 5.18 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए।
बोरा ने राज्य विधानसभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। असम सरकार ने पिछले हफ्ते राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन किया था।
उन्होंने निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हाल ही में संपन्न ‘एडवांटेज असम 2.0’ सम्मेलन के दौरान 5,18,272.21 करोड़ रुपये का निवेश प्रतिबद्धता जताने वाले समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
बोरा ने कहा कि इस सम्मेलन के पहले संस्करण की वजह से असम में 64,951.15 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित हुआ था।
उन्होंने बताया कि एक अप्रैल, 2016 से अब तक 1,405 उद्योगों को पूर्वोत्तर औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति, 2007 के तहत 1,421.46 करोड़ रुपये की 30 प्रतिशत पूंजी निवेश सब्सिडी प्राप्त हुई है।
इसी अवधि में 64 उद्योगों को माल ढुलाई सब्सिडी योजना, 2013 के तहत 537.41 करोड़ रुपये की सब्सिडी मिली है जबकि 90 उद्योगों को परिवहन सब्सिडी योजना के तहत 1,154.16 करोड़ रुपये मिले हैं।
पूर्वोत्तर औद्योगिक विकास योजना (एनईआईडीएस), 2017 के तहत ऋण तक पहुंच के लिए 30 प्रतिशत केंद्रीय पूंजी निवेश प्रोत्साहन के रूप में कुल 548 उद्योगों को 616.68 करोड़ रुपये मिले।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.