scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशअर्थजगतपंजाब की नई औद्योगिक नीति तैयार करने में उद्योग-विशिष्ट समितियां करेंगी मदद:अरोड़ा

पंजाब की नई औद्योगिक नीति तैयार करने में उद्योग-विशिष्ट समितियां करेंगी मदद:अरोड़ा

Text Size:

चंडीगढ़, 17 जुलाई (भाषा) पंजाब के उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार को नई औद्योगिक नीति तैयार करने के लिए सुझाव देने हेतु उद्योग-विशिष्ट समितियां गठित की जाएंगी।

अरोड़ा ने बताया कि कुल 22 समितियां बनाई जाएंगी। इनमें उद्योग जगत के लोगों को भी शामिल किया जाएगा। प्रत्येक समिति में आठ से 10 सदस्य होंगे और एक चेयरमैन होगा।

अरोड़ा ने यहां पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि इन समितियों का कार्यकाल दो वर्ष का होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ ये समितियां अपने-अपने क्षेत्रों की किसी भी जरूरत के लिए और नीति में आवश्यक बदलावों को लेकर सरकार को सुझाव देंगी।’’

अरोड़ा ने कहा कि समितियों को 45 दिन के भीतर अपनी पहली रिपोर्ट सौंपने को कहा जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ नई औद्योगिक नीति को वास्तविक रूप देने के लिए हम उनकी टिप्पणियां मांगेंगे। हम जल्द से जल्द नई नीति लाना चाहते हैं।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments