कोलकाता, आठ अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर उद्योग जगत के दिग्गजों ने शोक जताया है।
बुद्धदेव भट्टाचार्य का बृहस्पतिवार को कोलकाता स्थित उनके घर पर उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी मीरा और बेटी सुचेतना हैं।
आरपीएसजी ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका ने एक बयान में कहा, ‘‘बुद्धदेव भट्टाचार्य एक ऐसे व्यक्ति थे, जिनका मैं बहुत सम्मान करता था। उनमें एक बहुत ही मानवीय पक्ष था। उनका प्रेरित करने का एक अनूठा तरीका था। बंगाल ने एक महान नेता खो दिया।’’
भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एन जी खेतान ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के दुखद निधन ने राज्य में एक बहुत बड़ा शून्य पैदा कर दिया है, जिसे भरना मुश्किल होगा।
मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कहा कि उन्होंने बड़े पैमाने पर विनिर्माण के माध्यम से निवेश जुटाने की इच्छा के साथ राज्य का औद्योगिकीकरण करने के लिए साहसिक निर्णय किए।
उद्योग निकाय ने कहा कि भट्टाचार्य के औद्योगीकरण के नजरिये की सभी ने सराहना की। मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान ही राज्य में आईटी में निवेश आया।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.