scorecardresearch
Friday, 27 September, 2024
होमदेशअर्थजगतदेश की आर्थिक वृद्धि के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकी विनिर्माण प्रमुख चालक: सिंधिया

देश की आर्थिक वृद्धि के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकी विनिर्माण प्रमुख चालक: सिंधिया

Text Size:

चेन्नई, 27 सितंबर (भाषा) संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को यहां कहा कि स्वदेशी प्रौद्योगिकी विनिर्माण भारत की आर्थिक वृद्धि के लिए प्रमुख चालक होगा। उन्होंने साथ ही कहा कि दूरसंचार क्षेत्र में देश का वैश्विक कद बढ़ेगा।

सिंधिया ने यहां भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास में 5जी टेस्टबेड परियोजना का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों और शोधकर्ताओं से बातचीत की।

दूरसंचार विभाग द्वारा वित्तपोषित आईआईटी मद्रास की 5जी टेस्टबेड परियोजना में आठ अनुसंधान और विकास संस्थान शामिल हैं। ये संस्थान स्टार्ट-अप और उद्योग को 5जी क्षेत्र में शुरुआती बढ़त लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

सिंधिया ने कार्यक्रम में कहा, ”हमारे देश के युवा भारत के तकनीकी और आर्थिक परिवर्तन में सबसे आगे हैं। आईआईटी मद्रास में स्वदेशी 5जी परीक्षण परियोजना जैसी पहल न केवल भारत की बढ़ती नवाचार क्षमताओं का प्रमाण है, बल्कि दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments