scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमदेशअर्थजगतइस साल भारत की पेट्रोल, डीजल की मांग में 7.7 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान

इस साल भारत की पेट्रोल, डीजल की मांग में 7.7 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) भारत में पेट्रोल और डीजल जैसे पेट्रोलियम उत्पादों की मांग 2023 में 7.73 प्रतिशत बढ़ सकती है। यह दुनिया के किसी भी देश की तुलना में सबसे तेजी से बढ़ेगी।

तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि भारत में पेट्रोलियम उत्पादों की दैनिक मांग 2022 में 47.7 लाख बैरल थी। इसके 2023 में बढ़कर 51.4 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमान है।

चीन में 1.23 प्रतिशत, अमेरिका में 3.39 प्रतिशत और यूरोप में 4.62 प्रतिशत के मुकाबले भारत में तेल की मांग में वृद्धि दुनिया में सबसे तेज गति से होगी।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका और चीन के बाद भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक और उपभोक्ता देश है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मानसून के आने के कारण मौजूदा वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में तेल की मांग में गिरावट आएगी, लेकिन त्योहार और छुट्टियों के साथ अगली तिमाही में इसमें तेजी आएगी।

आंकड़ों के अनुसार, भारत को कच्चे तेल के आयात के मामले में जून में रूस सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता बन गया है। जून में भारत के कुल तेल आयात में रूस की हिस्सेदारी 24 प्रतिशत थी।

वहीं, इराक की हिस्सेदारी 21 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर 15 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ सऊदी अरब का स्थान रहा।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments