scorecardresearch
Tuesday, 23 April, 2024
होमदेशअर्थजगतभारतीय विमानन बाजार में व्यापक संभावनाएं मौजूदः आईएटीए

भारतीय विमानन बाजार में व्यापक संभावनाएं मौजूदः आईएटीए

Text Size:

(मनोज राममोहन)

इस्तांबुल, पांच जून (भाषा) एयरलाइन कंपनियों के वैश्विक संगठन आईएटीए के महानिदेशक विली वॉल्श ने सोमवार को कहा कि भारत के चमकते विमानन बाजार में व्यापक संभावनाएं मौजूद हैं।

अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (आईएटीए) के प्रमुख वॉल्श ने यहां आयोजित वार्षिक आमसभा की बैठक से इतर संवाददाताओं के साथ चर्चा में कहा कि भारत में विमानन क्षेत्र के भविष्य को लेकर वह काफी उत्साहित हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘आईएटीए के संचालन मंडल में दो भारतीय एयरलाइंस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मौजूद हैं और ऐसा पहली बार हुआ है। यह भारतीय विमानन बाजार के चमकीले पक्ष और अवसरों को प्रदर्शित करता है। वहां पर व्यापक संभावनाएं मौजूद हैं।’’

आईएटीए के संचालन मंडल में एयर इंडिया के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक कैम्पबेल विल्सन के अलावा इंडिगो के सीईओ पीटर अल्बर्स भी शामिल हैं। उनके अलावा दुनियाभर की 29 अन्य एयरलाइंस के सीईओ भी संचालन मंडल के सदस्य हैं।

इसके साथ ही आईएटीए ने इंडिगो के सीईओ अल्बर्स को जून, 2024 से संचालन मंडल का अध्यक्ष बनाए जाने की भी घोषणा की है।

वॉल्श ने भारत में हवाई किराया काफी अधिक होने के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि एयरलाइंस का किराया अधिक होने के पीछे कर एवं हवाईअड्डा शुल्क जैसे कारक जिम्मेदार होते हैं जिन पर विमानन कंपनियों का कोई नियंत्रण नहीं होता है।

इसके साथ ही वॉल्श ने कॉर्बन उत्सर्जन में कटौती के संबंध में भारत के अलग रुख पर कहा कि आईएटीए इस बारे में भारत के फैसले का सम्मान करता है।

(यह संवाददाता आईएटीए के आमंत्रण पर इस्तांबुल में है)

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments