scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत, ऑस्ट्रेलिया ने एफटीए वार्ता की प्रगति की समीक्षा की

भारत, ऑस्ट्रेलिया ने एफटीए वार्ता की प्रगति की समीक्षा की

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) भारत और ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ अधिकारियों ने दोनों देशों के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर वार्ता की प्रगति की समीक्षा की है। वाणिज्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दोनों देशों ने दिसंबर, 2022 में एक अंतरिम व्यापार समझौता लागू किया था और अब वे व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईसीए) के लिए इसके दायरे को बढ़ाने के लिए वार्ता कर रहे हैं।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ भारत-ऑस्ट्रेलिया सीईसीए के लिए तीन दिन की समीक्षा बैठक छह दिसंबर को नयी दिल्ली में संपन्न हुई।’’

समीक्षा वार्ता में समझौते के कई महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया, जिनमें वस्तुओं, सेवाओं, परिवहन, कृषि-प्रौद्योगिकी सहयोग आदि शामिल है।

दोनों पक्षों ने अबतक हुई प्रगति का मूल्यांकन किया और सीईसीए को शीघ्र अंतिम रूप देने के लिए आगे की रूपरेखा तैयार की।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त सचिव एवं मुख्य वार्ताकार राजेश अग्रवाल ने किया, जबकि ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई विदेशी मामले एवं व्यापार विभाग के प्रथम सहायक मंत्री तथा मुख्य वार्ताकार रवि केवलराम ने की।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments