नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) हुंदै मोटर इंडिया ने सोमवार को बताया कि इस साल नवंबर में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 66,840 इकाई हो गई।
पिछले साल नवंबर में कंपनी ने अपने डीलरों को 61,252 इकाइयां भेजी थीं।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की बिक्री घरेलू बाजार में 50,340 इकाई रही, जबकि नवंबर, 2024 में यह आंकड़ा 48,246 इकाई था। इस तरह घरेलू बिक्री में चार प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
नवंबर, 2025 में 16,500 इकाइयों का निर्यात किया गया। पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 13,006 इकाई था।
हुंदै मोटर इंडिया के पूर्णकालिक निदेशक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने एक बयान में कहा, ‘‘जीएसटी 2.0 सुधारों के साथ हम नवंबर, 2025 में भी घरेलू मासिक बिक्री में सालाना वृद्धि का सिलसिला बनाए हुए हैं।’’
उन्होंने आगे कहा कि इस दौरान निर्यात में 26.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिससे भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने की कंपनी की प्रतिबद्धता और मजबूत हुई।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
