scorecardresearch
Friday, 28 March, 2025
होमदेशअर्थजगतएचडीएफसी लाइफ ने सुरक्षा इंतजाम बढ़ाकर डेटा चोरी की समस्या पर काबू पाया

एचडीएफसी लाइफ ने सुरक्षा इंतजाम बढ़ाकर डेटा चोरी की समस्या पर काबू पाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले साल डेटा चोरी का सामना करने के बाद कंपनी ने अपने सुरक्षा इंतजाम को बढ़ाकर इस मुद्दे का निपटान कर लिया गया है।

नवंबर, 2024 में बीमा कंपनी को डेटा चोरी की घटना का पता चला था। उसके बाद कंपनी ने कई सुधारात्मक कदम उठाकर सुरक्षा इंतजामों को मजबूत किया।

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि अब सुरक्षा आकलन पूरा हो गया है, जिससे पता चला है कि डेटा चोरी एक विशिष्ट, चिह्नित मुद्दे तक ही सीमित थी।

इसने कहा कि इस मुद्दे पर तत्काल ध्यान दिया गया और उसे दूर कर लिया गया।

बीमा कंपनी ने कहा कि मौजूदा आकलन के आधार पर उसका मानना ​​है कि इस घटना से कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है।

इसने कहा कि घटना के जवाब में, कंपनी ने अपने आईटी बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने और ग्राहक डेटा की सुरक्षा के लिए उन्नत सुरक्षा इंतजाम भी लागू किए हैं।

कंपनी को पिछले साल नवंबर में एक अज्ञात स्रोत से संचार प्राप्त हुआ था, जिसने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के ग्राहकों के कुछ डेटा साझा किए थे।

कंपनी ने कहा कि वह साइबर सुरक्षा और डेटा सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इसे मजबूती देने के लिए कई उपाय किए गए हैं।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments