कोलकाता, 14 नवंबर (भाषा) पूर्णेंदु चटर्जी के स्वामित्व वाले चटर्जी समूह (टीसीजी) का हिस्सा हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एचपीएल) ने फिनोल उत्पादन क्षमता का विस्तार करने के लिए लुमस टेक्नोलॉजी के साथ ‘लाइसेंस संशोधन’ पर हस्ताक्षर किए हैं।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि समझौते के तहत फिनोल उत्पादन क्षमता 300 किलोटन प्रति वर्ष (केटीपीए) से बढ़कर 345 केटीपीए हो जाएगी। यह क्षमता विस्तार रसायन उद्योग को समर्थन देने के लिए एचपीएल की महत्वाकांक्षी विकास रणनीति के अनुरूप है।
कंपनी ने कहा, ‘‘ पश्चिम बंगाल में 4,500 करोड़ रुपये से अधिक के नए निवेश के अनुरूप, एचपीएल बढ़ती घरेलू मांग को पूरा करने और ‘डाउनस्ट्रीम’ विकास को बढ़ावा देने के लिए क्यूमीन तथा एसीटोन उत्पादन पर भी ध्यान केंद्रित करेगी।’’
एचपीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नवनीत नारायण ने कहा, ‘‘ लुमस के साथ हमारे सहयोग से कंपनी को उत्पादन क्षमता को बढ़ाने और भारत में फिनोल तथा एसीटोन की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी।’’
भाषा निहारिका अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.