कोलकाता, आठ अक्टूबर (भाषा) भारतीय मोटरसाइकल कंपनी क्लासिक लीजेंड्स ने बुधवार को कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने का लाभ ग्राहकों को पूरी तरह से दिया गया है।
क्लासिक लीजेंड्स ने करीब चार साल पहले देश में प्रतिष्ठित मोटरबाइक ब्रांड जावा और येजदी को फिर से पेश किया था।
कंपनी ने बयान में कहा कि माल एवं सेवा कर में 22 सितंबर से लागू हुई कटौती का लाभ 350 सीसी से कम इंजन वाली मोटरसाइकिल के खरीदारों को मिला है।
महिंद्रा समूह द्वारा समर्थित क्लासिक लीजेंड्स ने शहर में येजदी मोटरसाइकिल का एक संस्करण भी पेश किया है।
कंपनी ने देशभर में अपनी बिक्री और सेवाओं का विस्तार किया है। क्लासिक लीजेंड्स प्रीमियम मोटरसाइकिल खंड में बिक्री बढ़ाने की योजना बना रही है।
भाषा
निहारिका अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
