scorecardresearch
Monday, 1 December, 2025
होमदेशअर्थजगतगोयल ने चाय उद्योग से पर्यावरण अनुकूल तरीके अपनाने को कहा

गोयल ने चाय उद्योग से पर्यावरण अनुकूल तरीके अपनाने को कहा

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत के चाय क्षेत्र को पर्यावरण अनुकूल तरीके अपनाने चाहिए, जिम्मेदार श्रम मानकों सुनिश्चित करने चाहिए और देश में उच्च गुणवत्ता वाली चाय बनाए रखने के लिए उद्गम स्थल प्रणाली (ट्रेसेबिलिटी सिस्टम) को मजबूत करना चाहिए।

उन्होंने अधिकतम अवशेष स्तर (एमआरएल) को कम रखने की भी अपील की।

गोयल ने चाय क्षेत्र पर आयोजित एक सम्मेलन में कहा, ‘‘उच्च गुणवत्ता वाली चाय और कम एमआरएल स्तर बनाए रखने के लिए पर्यावरण अनुकूल तरीके, जिम्मेदार श्रम मानक और लगातार नवाचार जरूरी है।’’

उन्होंने कहा कि मजबूत उद्गम स्थल की पहचान से वैश्विक चाय के अगुवा के तौर पर भारत की साख सुरक्षित रहेगी, अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के बीच ज्यादा भरोसा बनेगा और किसानों को बेहतर लाभ मिलेंगे।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments