नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात में विकास परियोजनाओं के लिए 80 करोड़ डॉलर से अधिक के तीन ऋणों के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कृषि में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए महाराष्ट्र बिजली वितरण संवर्धन कार्यक्रम (50 करोड़ डॉलर), इंदौर मेट्रो रेल परियोजना (19 करोड़ डॉलर) और गुजरात कौशल विकास कार्यक्रम (10 करोड़ डॉलर) के लिए ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
इसके अलावा, असम में आगामी सतत आर्द्रभूमि एवं एकीकृत मत्स्य परिवर्तन (स्विफ्ट) परियोजना के कार्यान्वयन में सहायता के लिए 10 लाख डॉलर की तकनीकी सहायता के लिए भी समझौता किया गया। यह परियोजना राज्य के आर्द्रभूमि पारिस्थितिकी तंत्र और मत्स्य पालन को मजबूत करने के लिए तैयार की गई है।
महाराष्ट्र परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण विद्युत अवसंरचना का आधुनिकीकरण करना, वितरित नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देना तथा किसानों को सिंचाई के लिए सौर बिजली उपलब्ध कराकर कृषि उत्पादकता में सुधार करना है।
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
