scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगत'महामारी के दौरान फ्रांसीसी कंपनियों का निवेश भारतीय अर्थव्यवस्था में विश्वास को दर्शाता है'

‘महामारी के दौरान फ्रांसीसी कंपनियों का निवेश भारतीय अर्थव्यवस्था में विश्वास को दर्शाता है’

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) फ्रांस के विदेशी कारोबार मंत्री फ्रैंक रिस्टर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के वैश्विक प्रभाव के बावजूद फ्रांसीसी कंपनियों ने भारत में काफी निवेश किया है जो भारतीय अर्थव्यवस्था में उनके विश्वास को दर्शाता है।

रिस्टर ने भारत फ्रांस वाणिज्य एवं उद्योग परिसंघ (आईएफसीसीआई) द्वारा आयोजित भारत फ्रांस-कारोबारी सम्मान (आईएफबीए) के चौथे संस्करण में पुरस्कार प्रदान करने के बाद यह बात कही ।

आईएफसीसीआई के बयान के अनुसार, इस कार्यक्रम में भारत स्थित फ्रांस की एयरोस्पेस, रक्षा, ऊर्जा, उपभोक्ता उत्पाद आदि क्षेत्रों से जुड़ी कंपनियों के कारोबारियों ने हिस्सा लिया । इसमें 12 श्रेणियों में पुरस्कारों की घोषणा की गई थी और दोनों देशों से 100 आवेदन प्राप्त हुए थे ।

कार्यक्रम में फ्रांस के विदेशी कारोबार मंत्री रिस्टर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के वैश्विक प्रभाव के बावजूद फ्रांसीसी कंपनियों ने भारत में काफी निवेश किया है जो भारतीय अर्थव्यवस्था में उनके विश्वास को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षो में भारत और फ्रांस के बीच महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग काफी बढ़ा है और हमारे सामरिक गठजोड़ में रक्षा, सुरक्षा, असैन्य नागरिक सहयोग, कारोबार एवं निवेश क्षेत्र महत्वपूर्ण स्तम्भ है।

उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान भारत ने दृढ़ता का परिचय दिया है।

भाषा दीपक

दीपक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments