scorecardresearch
Friday, 14 November, 2025
होमदेशअर्थजगत10 करोड़ सदस्यों तक बढ़ाया जाएगा ईपीएफओ का दायरा: मंत्री भूपेंद्र यादव

10 करोड़ सदस्यों तक बढ़ाया जाएगा ईपीएफओ का दायरा: मंत्री भूपेंद्र यादव

Text Size:

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को कहा कि सेवानिवृत्ति कोष निकाय ईपीएफओ का दायरा मौजूदा 6.5 करोड़ सदस्यों से बढ़ाकर 10 करोड़ सदस्यों तक किया जाएगा।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के 70वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक समारोह में यादव ने कहा, ”ईपीएफओ की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के दायरे का विस्तार किया जाएगा। इसे 6.5 करोड़ सदस्यों से बढ़ाकर 10 करोड़ किया जाएगा।”

उन्होंने ईपीएफओ के विजन 2047 दस्तावेज का अनावरण भी किया।

उन्होंने कहा कि ईपीएफओ की सबसे बड़ी जिम्मेदारी अपने मुकदमों को कम करना और प्रसार को बढ़ाना है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments