scorecardresearch
Monday, 1 December, 2025
होमदेशअर्थजगतदिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश: गडकरी

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश: गडकरी

Text Size:

सूरत, 27 नवंबर (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को गुजरात के सूरत में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की और कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पूरा होने पर यह देश की राजधानी दिल्ली को वित्तीय राजधानी मुंबई से जोड़ेगा और दोनों महानगरों के बीच यात्रा समय को वर्तमान 24 घंटे से घटाकर केवल 12 घंटे कर देगा। यह एक्सप्रेसवे 1,350 किलोमीटर लंबा है।

सूरत में संवाददाताओं से बातचीत में गडकरी ने कहा, ‘‘हम सभी बाधाओं को दूर कर परियोजना को जल्द पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। सड़क अच्छी तरह तैयार हुई है। हम नवीनतम प्रौद्योगिकी का उपयोग करके छोटी–मोटी कमियों को भी दूर कर रहे हैं।’

मंत्री ने कहा कि मोटर चालकों के लिए इसके उपयोग को सुविधाजनक और आरामदायक बनाने के लिए आठ-लेन एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता की पूरी तरह से जांच की जा रही है। सड़क को हरा-भरा बनाने के लिए राजमार्ग के दोनों ओर पेड़ लगाए जाएंगे।

गडकरी ने कहा, ‘‘भविष्य में मेरा इस सड़क पर इलेक्ट्रिक ट्रक और बसें दौड़ते देखने का सपना है। हम इस परियोजना में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी शामिल करेंगे ताकि परिवहन लागत कम हो सके। मेरा मानना है कि यह सड़क तैयार होने के बाद निर्यात के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और लोगों की यात्रा अधिक सुविधाजनक हो जाएगी।’’

भाषा योगेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments