नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी डायनेमिक्स समूह की बिक्री बुकिंग पिछले वित्त वर्ष में 38 प्रतिशत बढ़कर 1,019 करोड़ रुपये हो गई थी और मजबूत आवास मांग के चलते उसने 2023-24 में 40 प्रतिशत से अधिक वृद्धि का लक्ष्य रखा है।
मुंबई स्थित डायनामिक्स समूह पांच दशक से अधिक पुरानी कंपनी है। इसने अब तक तीन करोड़ वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र पर आवास बनाए व बेचे हैं।
डायनामिक्स समूह के निदेशक जय गोयनका ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हमने पिछले वित्तीय वर्ष में 1,019 करोड़ रुपये की मजबूत बिक्री बुकिंग हासिल की, जबकि वित्तीय वर्ष 2021-22 में यह 740 करोड़ रुपये थी। ’’
उन्होंने कहा कि मजबूत आवास मांग बनी हुई है।
गोयनका ने कहा, ‘‘ हम इस वित्तीय वर्ष में 1,400-1,500 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल करने का लक्ष्य रख रहे हैं।’’
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.