नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी की राजस्थान के जैसलमेर स्थित 240 मेगावॉट क्षमता वाली देवीकोट सौर परियोजना का वाणिज्यिक परिचालन शुरू हो गया है।
एनटीपीसी ने मंगलवार को बीएसई को भेजी गई सूचना में कहा, ‘‘राजस्थान के जैसलमेर में स्थित 150 मेगावॉट और 90 मेगावॉट क्षमता वाली देवीकोट सौर पीवी परियोजनाओं का वाणिज्यिक परिचालन 13 दिसंबर से सफलतापूर्वक शुरू हो गया है।’’
इसके साथ ही एनटीपीसी की स्थापित एवं वाणिज्यिक क्षमता बढ़कर एकल आधार पर 58,041.27 मेगावॉट हो गई है। वहीं पूरे समूह की स्थापित एवं वाणिज्यिक क्षमता 70,656.27 मेगावॉट हो गई है।
भाषा
मानसी प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
