नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) वित्तीय सेवा कंपनी चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (सीआईएफसीएल) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़कर 1,155 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसे 963 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी कुल आय 21 प्रतिशत बढ़कर 7,590 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6293 करोड़ रुपये थी।
कंपनी की प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति बढ़कर 2,14,906 करोड़ रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,77,426 करोड़ रुपये थी।
भाषा योगेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
