scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअर्थजगतबीआईएस ने नकली सी-फ्लक्स तारों के 17,700 बॉक्स किए जब्त

बीआईएस ने नकली सी-फ्लक्स तारों के 17,700 बॉक्स किए जब्त

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) सरकार ने सोमवार को कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने ठाणे स्थित एडोर वेल्डिंग लिमिटेड के परिसरों से नकली सी-फ्लक्स तार के 17,703 बक्से बरामद किए हैं।

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बीआईएस की मुंबई शाखा ने एडोर वेल्डिंग कंपनी के परिसरों में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान मिले इन नकली तारों के बक्सों को जब्त कर लिया गया।

बयान के मुताबिक, इस मामले में अदालत में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। बीआईएस मानक का दुरुपयोग करने पर बीआईएस अधिनियम, 2016 के तहत दो साल तक के कारावास या न्यूनतम दो लाख रुपये के जुर्माने या फिर दोनों सजा का प्रावधान है।

भाषा

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments