scorecardresearch
Tuesday, 3 December, 2024
होमदेशअर्थजगतबीबीबी ने राष्ट्रीय अवसंरचना वित्तपोषण बैंक के प्रबंध निदेशक पद के लिए आवेदन मांगे

बीबीबी ने राष्ट्रीय अवसंरचना वित्तपोषण बैंक के प्रबंध निदेशक पद के लिए आवेदन मांगे

Text Size:

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) बैंकिंग प्रमुखों की नियुक्ति के लिए गठित बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) ने नवगठित नैबफिड के प्रबंध निदेशक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

अप्रैल-जून, 2022 तिमाही में परिचालन शुरू करने जा रहे राष्ट्रीय अवसंरचना वित्तपोषण एवं विकास बैंक (नैबफिड) के प्रबंध निदेशक पद के लिए सात मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।

बीबीबी की तरफ से जारी सार्वजनिक नोटिस के मुताबिक, मुख्यधारा के बैंकिंग या वित्तीय कारोबार में 31 जनवरी, 2022 तक न्यूनतम 25 वर्षों का अनुभव रखने वाले बैंकर इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिसूचित बैंकों, अखिल भारतीय वित्तीय संस्थानों एवं गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (एनबीएफसी) में अनुभव रखने वाले अभ्यार्थी ही इसके योग्य माने जाएंगे।

इसके साथ ही अभ्यार्थियों के पास जनवरी, 2022 तक निदेशक स्तर या प्रबंध निदेशक या मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में काम करने का कम-से-कम तीन साल का अनुभव होना जरूरी है। इसके अलावा तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक बहीखाते वाले संस्थान में काम करने का अनुभव भी होना चाहिए।

नैबफिड के प्रबंध निदेशक के रूप में चुने जाने के बाद वह 65 वर्ष की उम्र तक कामकाज संभालेगा। एक बार में वह पांच साल के लिए नियुक्त होगा जिसे एक और कार्यकाल के लिए बढ़ाया जा सकता है।

नैबफिड अधिनियम ,2021 के मुताबिक, इस बैंक में एक प्रबंध निदेशक और अधिकतम तीन उप-प्रबंध निदेशक हो सकते हैं। सरकार ने गत अक्टूबर में चर्चित बैंकर के वी कामत को तीन साल के लिए नैबफिड का चेयरपर्सन नियुक्त किया था।

इस नवगठित विकास वित्तीय संस्थान के अपना कामकाज अप्रैल-जून, 2022 तिमाही में शुरू करने की योजना है। इसकी पहले वर्ष में एक लाख करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की योजना है।

भाषा

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments