मुंबई, छह फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने कहा कि वह चालू वित्त वर्ष में 7-10 प्रतिशत की ऋण वृद्धि हासिल करने की राह पर है।
बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ संजीव चड्ढा ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में अग्रिमों के 10-12 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है।
बैंक का सकल घरेलू ऋण दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में सालाना 3.36 प्रतिशत की दर से बढ़कर 6,54,315 करोड़ रुपये था। हालांकि, इससे पिछली तिमाही के मुकाबले घरेलू ऋण वृद्धि पांच प्रतिशत रही।
चड्ढा ने कहा कि जहां तक अग्रिमों का संबंध है, बैंक ने पहली तिमाही में कोविड-19 महामारी के प्रकोप के चलते कुछ चुनौतियों का सामना किया, लेकिन दूसरी तिमाही में इसमें सुधार हुआ है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.