नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में चार प्रतिशत घटकर 5,806 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि फंसे कर्ज में वृद्धि के कारण उसका शुद्ध लाभ घटा है।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 6,035 करोड़ रुपये रहा था।
एक्सिस बैंक ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आमदनी बढ़कर 38,322 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 35,844 करोड़ रुपये थी।
बैंक की ब्याज आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 31,064 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष समान तिमाही में 30,061 करोड़ रुपये थी।
इस अवधि के दौरान बैंक का परिचालन लाभ बढ़कर 11,515 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 10,106 करोड़ रुपये था।
बैंक की परिसंपत्ति की गुणवत्ता में गिरावट देखी गई। उसकी सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) चालू वित्त वर्ष (2025-26) की जून तिमाही के अंत में बढ़कर कुल ऋण का 1.57 प्रतिशत हो गईं, जो एक साल पहले 1.54 प्रतिशत थीं।
इसी प्रकार, शुद्ध एनपीए भी बढ़कर 0.45 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 0.34 प्रतिशत था।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक का प्रावधान और आकस्मिक खर्च बढ़कर 3,948 करोड़ रुपये हो गया, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 2,039 करोड़ रुपये था।
बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) बढ़कर 16.85 प्रतिशत हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 16.65 प्रतिशत था।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.