scorecardresearch
शनिवार, 19 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतअदाणी पोर्ट्स का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 37 प्रतिशत बढ़कर 2,413.54 करोड़ रुपये

अदाणी पोर्ट्स का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 37 प्रतिशत बढ़कर 2,413.54 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में 37 प्रतिशत बढ़कर 2,413.54 करोड़ रुपये रहा है। मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी को 1,762 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

अदाणी पोर्ट्स की कुल आय सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 7,372.37 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,951.86 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का कुल व्यय आलोच्य तिमाही में मामूली घटकर 4,433.96 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,477 करोड़ रुपये था।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments