scorecardresearch
Saturday, 19 July, 2025
होमदेशअर्थजगतअदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने महान ट्रांसमिशन का किया अधिग्रहण

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने महान ट्रांसमिशन का किया अधिग्रहण

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने परियोजना के लिए विशेष इकाई महान ट्रांसमिशन के अधिग्रहण की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने 26 मार्च, 2025 को महान ट्रांसमिशन लिमिटेड (एमटीएल) के 100 प्रतिशत शेयरों के अधिग्रहण के लिए आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड के साथ शेयर खरीद समझौता किया है।

सूचना के अनुसार, इन शेयरों का अधिग्रहण 10 रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य पर नकद में किया गया। अधिग्रहण पूरा हो चुका है और एमटीएल की कुल अधिकृत एवं चुकता शेयर पूंजी पांच लाख रुपये है।

एमटीएल का गठन भारत में हुआ है। इसे 20 नवंबर, 2024 को कंपनी पंजीयक (नयी दिल्ली) के साथ पंजीकृत किया गया था।

एमटीएल सिंगरौली जिले के महान में अदाणी पावर की आगामी 1,600 मेगावाट की विस्तार इकाइयों से 1,230 मेगावाट बिजली को राज्य ग्रिड में जोड़गी।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments