scorecardresearch
Tuesday, 2 December, 2025
होमदेशअर्थजगतआकाश ने राइट इश्यू में बायजू को 25 करोड़ रुपये का शेयर आवंटन रोका, फेमा उल्लंघन का आरोप

आकाश ने राइट इश्यू में बायजू को 25 करोड़ रुपये का शेयर आवंटन रोका, फेमा उल्लंघन का आरोप

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने बायजू की मूल कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (टीएलपीएल) को 25 करोड़ रुपये के राइट इश्यू में शेयर आवंटन रोक दिया है।

कंपनी के मुताबिक ऐसा लगता है कि टीएलपीएल ने जमा किए 25 करोड़ रुपये फेमा नियमों, बाह्य वाणिज्यिक उधारी (ईसीबी) दिशानिर्देशों और कंपनी कानून का उल्लंघन करके जुटाए हैं।

आकाश ने कार्यशील पूंजी जरूरतों और संचालन के लिए 100 करोड़ रुपये का राइट इश्यू निकाला था।

कंपनी ने बयान में कहा कि बोर्ड ने मणिपाल समूह और बीयर इन्वेस्टको प्राइवेट लिमिटेड को क्रमशः 58 करोड़ और 16 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित कर दिए। इन दोनों निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी (58.8 प्रतिशत और 16 प्रतिशत) के अनुपात में पैसा लगाया। टीएलपीएल आकाश में करीब 25.7 प्रतिशत हिस्सा रखती है और उसका आवंटन बेंगलुरु एनसीएलटी के फैसले तक रोक दिया गया है।

बयान में कहा गया, ”बोर्ड ने थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (टीएलपीएल) का शेयर आवंटन इसलिए रोक दिया है क्योंकि उसके द्वारा भेजे गए 25 करोड़ रुपये फेमा, कंपनी कानून-2013 और ईसीबी दिशानिर्देश के अनुरूप नहीं थे।”

टीएलपीएल इस समय कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) से गुजर रही है। उसने एनसीएलटी, एनसीएलएटी और उच्चतम न्यायालय में राइट इश्यू को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन असफल रही।

इस महीने की शुरुआत में न्यायालय ने भी टीएलपीएल के सबसे बड़े लेनदार अमेरिकी कंपनी ग्लास ट्रस्ट की याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद आकाश को ईजीएम करके राइट इश्यू लाने की मंजूरी मिल गई।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments