scorecardresearch
Sunday, 2 November, 2025
होमदेशअर्थजगतअगले पांच साल में भारत में 80 स्टार्टअप कंपनियों में आईपीओ लाने की क्षमता होगी : रिपोर्ट

अगले पांच साल में भारत में 80 स्टार्टअप कंपनियों में आईपीओ लाने की क्षमता होगी : रिपोर्ट

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) देश में अगले पांच साल में 100 से अधिक परिपक्व, बड़े स्तर पर लाभ कमाने वाले या लाभ के रास्ते की ओर अग्रसर स्टार्टअप कंपनियां देखने को मिलेंगी। इनमें से 80 स्टार्टअप में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की क्षमता होगी। बाजार अनुसंधान और सलाहकार कंपनी रेडसीर की रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

रेडसीर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट्स ने आईपीओ पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अबतक 20 स्टार्टअप कंपनियां आईपीओ ला चुकी हैं।

रिपोर्ट कहती है, ‘‘देश अगले पांच साल में 100 से अधिक परिपक्व, बड़े पैमाने पर लाभ कमाने वाले स्टार्टअप होंगे। उनमें से लगभग 20 पहले से ही सूचीबद्ध हैं। वहीं 80 अन्य में अपनी आईपीओ यात्रा शुरू करने की क्षमता होगी।’’

एचएसबीसी के सहयोग से तैयार इस रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रौद्योगिकी कंपनियां अब वृद्धि को प्राथमिकता दे रही हैं।

अमेरिका में लगभग 43,000 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण में से लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा प्रौद्योगिकी या नई पीढ़ी कंपनियों का है। इनमें एप्पल और अमेजन जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में लगभग 3,900 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण में प्रौद्योगिकी या नई पीढ़ी की कंपनियों का हिस्सा मात्र एक प्रतिशत है।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments