जयपुर, 11 मई (भाषा) उद्यमी और ‘जयपुर रग्स’ के निदेशक योगेश चौधरी को ‘फॉर्च्यून इंडिया’ पत्रिका ने देशभर की ‘उदीयमान हस्तियों’ (इमर्जिंग लीडर्स) की सूची में शामिल किया है।
चौधरी को ’40 अंडर 40′ सूची में शामिल किया गया है। पत्रिका की यह सालाना सूची 40 वर्ष से कम आयु के ऐसे प्रभावशाली युवाओं को मान्यता देती है, जिन्होंने भारत में व्यापार और अर्थव्यवस्था की दिशा बदल दी।
इस साल की सूची में रिलायंस रिटेल की निदेशक ईशा अंबानी, अपोलो हॉस्पिटल्स के निदेशक हर्षद रेड्डी और रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी भी शामिल हैं।
चौधरी अपने पिता नंद किशोर चौधरी की सहायता के लिए 19 साल की उम्र में पारिवारिक व्यवसाय में शामिल हो गए थे। उन्होंने कहा कि साल 2016 में ‘जयपुर रग्स’ ने खुदरा क्षेत्र में कदम रखा और अब कंपनी 90 से अधिक देशों में बिक्री करती है।
भाषा पृथ्वी रंजन पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.